दिसम्बर माह में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होंगे सामूहिक विवाह सम्मेलन

जिले में आगामी दिसम्बर माह में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन की तैयारियां अभी से पूर्ण कर ले। इसके अलावा निर्धारित तिथियों का अभी से प्रचार-प्रसार करायें, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी रहे एवं अधिकाधिक कन्याओं के विवाह इन सम्मेलनों के माध्यम से हो सके।

Read More

12 वर्ष प्रदेश के विकास में मिल के पत्थर के समान - सांसद श्री पटेल

 उत्कृष्ट विद्यालय क्र.1 में बुधवार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजित सम्मेलन में 156 हितग्राहियों को 3 करोड़ 34 लाख 84 हजार 272 रूपए की राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सम्मेलन में क्षेत्रीय सांसद श्री सुभाष पटेल, क्षेत्रीय विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर श्री अशोक कुमार वर्मा, अपर कलेक्टर श्री शीलेंद्रसिंह, पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन उपस्थित रहे। सम्मेलन के पश्चात सांसद श्री पटेल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। साथ ही सांसद श्री पटेल ने परिसर में पौधारोपण भी किया। मेला प्रारंभ होने से पूर्व सांसद श्री पटेल ने बेटी बचाओं जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई। 

Read More

प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय जियोटेग करें

जनपद पंचायत पेटलावद की ग्राम पंचायतो के सचिव एवं रोजगार सहायक की बैठक का आयोजन आज पेटलावद में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने की। बैठक में एसडीएम पेटलावद श्री हर्ष पंचोली, सीईओ जनपद श्री घनघोरिया सहित प्रशासनिक अधिकारी, सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे। 

Read More

नवीन भवनों के लिए शीघ्र जमीन आवंटित करायें अधिकारी - अपर कलेक्टर

अपर कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लंबित पत्रों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में एसडीएम दतिया श्री क्षितिज सिंघल, सेवढ़ा श्री अशोक सिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्री वीरेन्द्र कटारे, तहसीलदार दतिया श्री दीपक शुक्ला, तहसीलदार इन्दरगढ़ श्री अशोक अवस्थी, तहसीलदार भाण्डेर, एडीशनल सीईओ जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

Read More

नवम्बर माह में 18 कर्मचारी सेवा निवृत्त

नवम्बर-2017 में उज्जैन जिले के 18 शासकीय कर्मचारी सेवा निवृत्त हो रहे हैं। सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों को कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आभार कार्यक्रम के तहत शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया एवं उनकी सेवा निवृत्ति के स्वत्वों के प्रमाण-पत्र सौंपे। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि सभी सेवा निवृत्त कर्मचारी स्वयं को उपेक्षित महसूस न करें और वे सामाजिक गतिविधियों से जुड़ें। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा आनन्दकों का पंजीयन किया जाता है। सभी सेवा निवृत्त कर्मचारी इससे जुड़कर समाजसेवा कर सकते हैं।

Read More

बाल श्रम रोकने हेतु जागरूकता फैलायें - अपर कलेक्टर

बाल श्रमिकों एवं कुमार श्रमिकों की पहचान, विमुक्ति, पुनर्वास तथा अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही के उद्देश्य से गठित टास्क फोर्स समिति की बैठक अपर कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें डिप्टी कलेक्टर श्री वीरेन्द्र कटारे सहित टास्क फोर्स के सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर ने कहा कि बाल श्रम रोकने के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा विभिन्न प्रावधान किए गए है। 

Read More

मुख्यमंत्री अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुँचे। इस दौरान वे विभिन्न वैवाहिक समारोह में शामिल हुए और वर-वधुओं को आशीर्वाद देकर उनके सुखद दांपत्य जीवन के लिए कामना की। उच्च शिक्षा एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया तथा राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा भोपाल से विमान द्वारा मुख्यमंत्री के साथ आए थे।

Read More

वीरांगना झलकारी बाई जयंती के अवसर पर कार्यशाला आयोजित

वीरांगना झलकारी बाई जयंती के अवसर पर 22 नवम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वनगवां में महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री संजय गहरवाल ने बताया कि वीरंगना झलकारी बाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में रानी लक्ष्मी बाई की महिला सेना की सेनापति थी और क्रांति के दौरान रानी लक्ष्मी बाई को महत्तवपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Read More

भोपाल को स्मार्ट सिटी बनाने के अभियान में तेजी

भोपाल को सुन्दर और स्वच्छ बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शहर के 14 चौराहे चिन्हित किये गये हैं, जिन पर 51 कैमरे लगाये जाएंगे।स्मार्ट सिटी के अंतर्गत नगर में चलने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की जाएगी। अनियमितता पाये जाने पर चालान संबंधित व्यक्ति के घर पहुँचाये जाएंगे। 

Read More

हमारी नीयत बेहतर काम करने की है और मंशा शहर को बेहतर तरीके से बसाना- वित्त मंत्री जयंत मलैया

हमारी नीयत बेहतर काम करने की है और मंशा शहर को बेहतर तरीके से बसाना है। शहर में सड़को का विकास, ड्रेनेज सिस्टम पानी की सुगम व्यवस्थाएं सहित विकास के अन्य कार्य व्यवस्थित रूप से कराये और सतत् जारी है। इस आशय के उद्गार आज वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने व्यापारीगण द्वारा बस स्टेण्ड के समीप आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। इस अवसर पर संसाद प्रहलाद पटेल विशेष रूप से मौजूद थे।

Read More